Type Here to Get Search Results !

Header

20+ Mood off Status For Boys | मूड ऑफ स्टेटस हिंदी में (2023)

दोस्तों !
जीवन में उतार-चढ़ाव का क्रम चलता रहता है। इसी क्रम में इंसान कभी दुखी तो कभी सुखी। जब दुःख के पल होता है तो इंसान काफी दुखी और निराश होने लगता है। उस वक्त इंसान का मूड ऑफ होने लगता है। उसे लगता है दुनियां में सारे रिश्ते-नाते फालतू और बेमतलब के है। सभी मतलबी और धोखेबाज है।

mood off status

मूड ऑफ होने का वजह कुछ भी हो सकता है। जैसे कैरियर में फेल होना, पार्टनर से लड़ाई-झगड़े होना, दोस्ती में गद्दारी का होना, घर में किसी से तू-तु और मैं-मैं होना या किसी से धोखा मिलने पर इंसान का मूड ऑफ होने लगता है। उस वक्त इंसान को अकेलापन अच्छा लगने लगता है। वह इंसान समाज और समाज के लोगों से कटने लगता है और उसे सिर्फ वही सब बातें अच्छा लगने लगता है, जो उसके साथ जिंदगी में घटित हुआ है। इसी क्रम में आज के इस लेख में आप लोगों के लिए प्रस्तुत है मूड ऑफ स्टेटस।

boy mood off status hindi

अकेलेपन से अक्सर वही गुजरता है,
जो जिंदगी में सही फैसले को चुनता है। 
--  🅜🅞🅞🅓 🅞🅕🅕  --

boy mood off status

आवाज नहीं होती दिल टूटने की,
लेकिन तकलीफ बहुत होती है। 
--  🅜🅞🅞🅓 🅞🅕🅕  --

boys mood off whatsapp status hindi

दुनियां में वो शख्स ज्यादा उदास रहता है,
जो अपने से ज्यादा किसी और की फिक्र करता है। 
--  🅜🅞🅞🅓 🅞🅕🅕  --

boys mood off status

वो भी जिंदा है!
मैं भी जिंदा हूँ,
कत्ल सिर्फ इश्क का हुआ है। 
--  🅜🅞🅞🅓 🅞🅕🅕  --

boys mood off whatsapp status

अगर किस्मत में लिखा हो रोना,
तो मुस्कुराने पर भी आंसू निकल आते हैं। 
--  🅜🅞🅞🅓 🅞🅕🅕  --

mood off status for boys

आदत सी बन गई है वक्त काटने की,
हिम्मत हीं नहीं होती अपना दर्द बाटने की। 
--  🅜🅞🅞🅓 🅞🅕🅕  --

mood off status for whatsapp

सवरने का तो सवाल हीं नहीं उठता,
हम बिखरे हीं लाजवाब हैं। 
--  🅜🅞🅞🅓 🅞🅕🅕  --

mood off status hindi

सच्ची मुहब्बत करने वाले!
इंसान के नसीब में,
सिर्फ तन्हाई लिखी होती है।
--  🅜🅞🅞🅓 🅞🅕🅕  --

mood off status in hindi

रोज तेरी यादों का हिसाब कर लेता हूँ,
थोड़ा हस लेता हूँ तो कभी रो लेता हूँ। 
--  🅜🅞🅞🅓 🅞🅕🅕  --

mood off status whatsapp hindi

इश्क कभी झूठा नहीं होता,
झूठे तो बस कसमें-वादें होते हैं।
--  🅜🅞🅞🅓 🅞🅕🅕  --

mood off status whatsapp in hindi

मुसाफिर कल भी था!
मुसाफिर आज भी हूँ,
कल अपनों की तलाश में था,
आज अपनी तलाश में हूँ। 
--  🅜🅞🅞🅓 🅞🅕🅕  --

mood off status whatsapp

ये जो रात को जागते हैं ना!
ये जानते हैं किसी को खोने का दर्द। 
--  🅜🅞🅞🅓 🅞🅕🅕  --

mood off whatsapp status hindi

मेरी तन्हाई को कभी शौक न समझना,
बहुत प्यार से दिया है ये तोहफा किसी ने।
--  🅜🅞🅞🅓 🅞🅕🅕  --

mood off whatsapp status in hindi

चालाकी कहाँ मिलती है
जरा मुझे भी बताओ यारों
हर कोई ठग लेता है 
जरा सा मीठा बोलकर
--  🅜🅞🅞🅓 🅞🅕🅕  --

mood off whatsapp status

कर दिया ना फिर तन्हा 
कसम तो ऐसे दी थी 
जैसे तुम सिर्फ मेरे हो
--  🅜🅞🅞🅓 🅞🅕🅕  --

sad mood off status hindi

 जरा सी वक्त ने करवट क्या ली,
गैरों की लाइन में अपनों को भी पाया। 
--  🅜🅞🅞🅓 🅞🅕🅕  --

sad mood off status in hindi

जबरदस्ती की नजदीकियों से,
सुकून की दूरियां अच्छी होती है।
--  🅜🅞🅞🅓 🅞🅕🅕  --

whatsapp mood off status hindi

 सफर में कहीं दगा खा गए,
जहां से चले थे वहीं आ गए। 
--  🅜🅞🅞🅓 🅞🅕🅕  --

sad mood off status

सबको साथ देने वाला शख्स!
खुद बुरे वक्त में अकेला होता है।
--  🅜🅞🅞🅓 🅞🅕🅕  --

whatsapp mood off status

रास्ते उसने बदले!
मंजिल मेरी बदल गई।  
--  🅜🅞🅞🅓 🅞🅕🅕  --
------------------------------------------
--: निष्कर्ष :--
-------------------
दोस्तों ! इस पोस्ट में मैंने मूड ऑफ स्टेटस को हिंदी में लिखा है और प्रयास किया गया है कि छोटी-छोटी और बेहतरीन स्टेटस को आपके सामने प्रस्तुत किया जाय ताकि आप पढ़कर कुछ एंटरटेन हो सकें।  कृपया यह पोस्ट आप अपने फ्रेंड्स - सर्किल में अवश्य शेयर करें। 
-----------------------------------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Other