Type Here to Get Search Results !

Header

Winter Special Jokes in Hindi 2023 | ठंडी के चुटकुले

दोस्तों !

अभी सर्दी का मौसम चल रहा है। कई जगह कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है। इस बेदर्द मौसम में कुछ लोग सर्दी से परेशान हैं , कुछ कुहासे से , कुछ सुबह ना नहाने से तो कुछ लोग नाक 😂पोछने से। इस मौसम में बहुत सारे लोग कुछ ना कुछ कारणवश परेशान होते हीं है। क्योंकि जैसे हीं सर्दी का मौसम आता है कई लोग सुबह उठने में आलस्य करने लगते हैं , कई लोग बेड पर कंबल ओढ़े पड़े रहते हैं , तो कुछ लोग ठण्ड से राहत पाने के लिए चाय की चुस्कियां लेते हैं या अलाव , हीटर के पास बैठतें हैं। खैर इन परेशानियों और कड़कड़ाती ठण्ड के बीच हम आपके लिए लेकर आएं हैं ढ़ेर सारे फनी विंटर जोक्स हिंदी में। यह सभी जोक्स एक से बढ़कर एक फनी और मजेदार है जो आपको इस ठण्ड में हंसने को मजबूर कर देंगे। यहाँ प्रस्तुत सभी विंटर जोक्स फनी और लेटेस्ट है , जो आपको हंसाकर थोड़ी - बहुत गर्मी का एहसास करा देंगें। तो आनंद लीजिये ठंड पर फनी जोक्स का।

विंटर फनी जोक्स | ठंड पर फनी जोक्स

winter jokes in hindi

अगर हमारा यह लेख आपको पसंद आता है तो आप व्हाट्सप्प , फेसबुक जैसे सोशल-मीडिया के माध्यम से अपने दोस्तों और परिवार-जनों के बीच अवश्य शेयर करें। 

cold weather funny jokes

नाम में क्या रखा है !
आजकल सूरज नाम का 👦 लड़का भी ,
ठण्ड से कांप रहा है। 
--  😀😀😀😀😀  --

cold weather jokes hindi

ठण्ड में नहाना जरुरी नहीं होता है ,
बल्कि नहाये हुए लगना जरुरी होता है।
--  😁😁😁😁😁  --

cold weather jokes in hindi

आंसू तो सब पोछते हैं इश्क में ,
जो ठण्ड में नाक पोछ दे ऐसा चाहिए। 
--  👫👫👫👫👫  --

cold weather jokes

ठण्ड इतनी है कि !
मच्छर भी कान में आकर कहता है ,
भाई काटूंगा का बिल्कुल नहीं ,
बस थोड़ी देर रजाई में रहने दो। 
--  😂😂😂😂😂  --

funny winter jokes in hindi

सुनो फलानी !
तुम जहाँ भी हो , स्वेटर पहन लो ,
फैशन अपनी जगह और ठण्ड अपनी जगह। 
--  👧👧👧👧👧  --

funny winter jokes

थैंक्स गॉड !
शक्ल तो ऐसी दी की ,
4-5 ना भी नहाओ ,
तो चल जाता है। 
--  👨👨👨👨👨  --

latest winter jokes

संसार के सारे मजे एक तरफ !
और ऊनी टोपा उतार कर ,
खुजाने का मजा एक तरफ। 
--  😃😃😃😃😃  --

new winter jokes

ठण्ड बहुत है !
इसलिए सावधानी बरतें ,
हम पहले से हीं 135 करोड़ हैं। 
जनहित में जारी।
--  👪👪👪👪👪  --

sardi par jokes in hindi

इस कड़ाके की ठण्ड में !
जिसकी शादी हो गई वो बधाई के पात्र हैं। 
जिनकी नहीं हुई वो रजाई के पात्र हैं 
--  😅😅😅😅😅  --

sardi par jokes

कोई बाथरूम में अगर ,
रोमांटिक गाना गा रहा है तो समझो ,
वह गर्म पानी से नहा रहा है। 
और अगर भजन गा रहा है तो 
समझो ठन्डे पानी से।
--  😆😆😆😆😆  --

thand par funny jokes

कड़क ठण्ड में !
नहाने से ज्यादा टाइम तो ,
ठन्डे और गर्म पानी के बैलेंस ,
बनाने में हीं निकल जाता है। 
--  😛😛😛😛😛  --

thand par jokes

मत ढूँढना मुझे यारों ,
इस दुनियां की तन्हाई में !
ठण्ड बहुत कड़क है ,
मैं यही हूँ अपनी रजाई में। 
--  😜😜😜😜😜  --

winter funny jokes in hindi

शेविंग से डर !
नहीं लगता है भाई ,
नाई के फव्वारे से लगता है। 
--  😃😃👨😃😃  --

winter funny jokes

लाइफ में ठण्ड और घमण्ड !
दोनों से बचकर रहना चाहिए ,
क्योंकि दोनों हीं परिसिथति में ,
आदमी अकड़ जाता है। 
--  😊😊😊😊😊  --

winter jokes for friend

यार वैसे तो ठण्ड में !
नहाने से कोई नहीं मरता ,
फिर भी तुम रिस्क मत लेना ,
आखिर तुम दोस्त हो मेरे। 
--  😂😂😂😂😂  --

winter jokes

सुंदरता बाहरी नहीं ,
बल्कि भीतर से होनी चाहिए !
इसलिए ठंडी में शरीर पर ,
पानी डालने के बजाय पी लेता हूँ। 
--  😃😃😃😃😃 --

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Other