Type Here to Get Search Results !

Header

15+ Abdul Kalam Quotes in Hindi – अब्दुल कलाम जी के अनमोल विचार (2023)

सफलता के शिखर तक पहुंचने वाले अपने देश भारत के पहले वैज्ञानिक राष्ट्रपति डॉ० ए० पी० जे० अब्दुल कलाम साहब को भला इस दुनिया में कौन नहीं जानता है। फिर भी इनके बारे में थोड़ा सा लिखने का प्रयास करते हैं। इनका जन्म तमिलनाडु के रामेश्वरम में 15 अक्टूबर 1931 को हुआ था। अबुल पाकिर जैनुलआब्दीन अब्दुल कलाम इन का विस्तृत नाम है। इनके पिता का नाम जैनुलाब्दीन और मां का नाम असीम्मा था। डॉ कलाम साहब कुल 5 भाई-बहन थे। डॉ० कलाम साहब बचपन से ही नई चीजों को सीखने में सदैव तत्पर रहा करते थे। इनका बचपन संघर्षों से भरा रहा था। बचपन में वे अखबार बेचने का कार्य भी किए थे। डॉक्टर कलाम साहब ने चेन्नई से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल किए थे। डॉ० कलाम साहब का एक ड्रीम था कि वे भारतीय एयरफोर्स में फाइटर जेट का पायलट बनना चाहते थे। लेकिन उन्हें उस हिसाब से रैंकिंग प्राप्त नहीं हुआ था। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं माने और अपना कार्य धैर्यपूर्वक जारी रखें। इन्होंने कई सैटेलाइट और मिसाइल के विकास में सबसे अहम योगदान दिए। वे भारत के मिसाइल मैन के नाम से भी जाने जाते हैं। अग्नि और पृथ्वी जैसे बेहद सक्षम मिसाइलों को बनाने में उनका प्रमुख रूप से योगदान रहा था। भारत को परमाणु शक्ति से संपन्न करने में भी उन्हीं का योगदान था। प्यार से लोग कलाम साहब को जनता का राष्ट्रपति कहते थे और उनका जन्मदिन छात्र दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। 18 जुलाई 2002 को वे भारत के 11 वे राष्ट्रपति के रूप में नामित किये गए थे राष्ट्रपति के रूप में इनका कार्यकाल सन 2002 से 2007 तक रहा था। उनका निधन 27 जुलाई 2015 को हुआ था। उनके कई अहम योगदानों और राष्ट्रभक्ति  को लेकर उन्हें भारत के सर्वोच्च सम्मान पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। भारत देश के हर एक नागरिक को उन पर गर्व है। दोस्तों ! यह था उनका संक्षेप में जीवन परिचय। डॉ० ए० पी० जे० अब्दुल कलाम साहब अपने पूरे जीवन काल में कई प्रेरक कोट्स कहे थे जिसमें से कुछ आपके सामने आज प्रस्तुत कर रहा हूं.

डॉ० ए० पी० जे० अब्दुल कलाम के प्रेरणात्मक कोट्स

Positive apj abdul kalam quotes in hindi

कलाम साहब का कोट्स और जीवनी से दुनियां भर के अनगिनत लोग लाभान्वित हुए हैं। आशा करता हूँ आप भी लाभान्वित होंगें। आज के समय में कुछ युवा अपने कैरियर और लाइफ को लेकर डिप्रेशन में हो जाते हैं। अगर वे युवा कलाम साहब के प्रेरक कोट्स को पढेंगें और उनके आचरण को अमल में लायेंगें तो वे अवश्य सफलता को पायेंगें।
इस लेख में डॉ० ए० पी० जे० अब्दुल कलाम साहब के अनमोल प्रेरणात्मक कोट्स और अनमोल विचार प्रस्तुत है। अगर इस लेख में प्रकाशित कोट्स आपको अच्छी लगती है तो आप अपने दोस्तों के बीच अवश्य शेयर करें।

Apj abdul kalam quotes in hindi

महान सपने देखने वालों के,
सपने हमेशा पुरे होते हैं।
~ डॉ० कलाम साहब
-- 🅚🅐🅛🅐🅜 ❤ 🅠🅤🅞🅣🅔🅢 --

Dr abdul kalam quotes in hindi

भाग्य भी हमेशा,
उन्हीं का साथ देता है!
जो विषम परिसिथति में भी,
अपने लक्ष्य के प्रति दृढ रहते हैं।
~ डॉ० कलाम साहब
-- 🅚🅐🅛🅐🅜 ❤ 🅠🅤🅞🅣🅔🅢 --

Dr abdul kalam quotes

कार्य में सफल होने के लिए!
आपको अपने लक्ष्य के प्रति,
एकाग्रचित होना पड़ेगा।
~ डॉ० कलाम साहब
-- 🅚🅐🅛🅐🅜 ❤ 🅠🅤🅞🅣🅔🅢 --

Dr apj abdul kalam motivational quotes in hindi

कलाम साहब कहते हैं कि,
हर असफलता के पीछे हीं,
सफलता छिपी होती है!
अतः हार नहीं माननी चाहिए।
~ डॉ० कलाम साहब
-- 🅚🅐🅛🅐🅜 ❤ 🅠🅤🅞🅣🅔🅢 --

Dr apj abdul kalam motivational quotes

कलाम साहब कहते हैं कि,
आज के युवा अलग ढंग से सोचें!
समस्याओं से लड़ें और कुछ नया करें,
क्योंकि यह एक महान कार्य है।
~ डॉ० कलाम साहब
-- 🅚🅐🅛🅐🅜 ❤ 🅠🅤🅞🅣🅔🅢 --

Dr apj abdul kalam positive quotes in hindi

कलाम साहब कहते हैं कि!
अगर अपने मिशन में कामयाबी चाहते हैं,
तो सिर्फ अपने लक्ष्य पर निशाना बनायें।
~ डॉ० कलाम साहब
-- 🅚🅐🅛🅐🅜 ❤ 🅠🅤🅞🅣🅔🅢 --

Dr apj abdul kalam quotes in hindi

रचनात्मकता का अर्थ है!
एक हीं चीज के बारें में,
अलग तरीके से सोचना और करना।
~ डॉ० कलाम साहब
-- 🅚🅐🅛🅐🅜 ❤ 🅠🅤🅞🅣🅔🅢 --

Inspiring quotes of apj abdul kalam

छोटा लक्ष्य अपराध है,
अतः लक्ष्य महान होना चाहिए।
~ डॉ० कलाम साहब
-- 🅚🅐🅛🅐🅜 ❤ 🅠🅤🅞🅣🅔🅢 --

Motivational apj abdul kalam quotes in hindi

यह कोट्स डॉ० कलाम साहब का,
सबसे पॉपुलर कोट्स में से एक है।
इसमें कहा गया है कि,
अगर तुम सूरज की तरह!
चमकना चाहते हो तो,
पहले सूरज की तरह जलो।
~ डॉ० कलाम साहब
-- 🅚🅐🅛🅐🅜 ❤ 🅠🅤🅞🅣🅔🅢 --

Motivational apj abdul kalam quotes

अपने मिशन में सफल होने के लिए!
आपको अपने लक्ष्य के प्रति,
एकचित्त और निष्ठावान होना पड़ेगा।
~ डॉ० कलाम साहब
-- 🅚🅐🅛🅐🅜 ❤ 🅠🅤🅞🅣🅔🅢 --

Motivational dr apj abdul kalam quotes in hindi

कलाम साहब कहते हैं कि!
जीवन में इन चार बातों को,
अवश्य रूप से अमल में लेना चाहिए।
1. महान लक्ष्य बनाया जाये।
2. ज्ञान अर्जित किया जाये।
3. कड़ी मेहनत किया जाये।
4. धैर्य के साथ रहा जाये।
~ डॉ० कलाम साहब
-- 🅚🅐🅛🅐🅜 ❤ 🅠🅤🅞🅣🅔🅢 --

Motivational dr apj abdul kalam quotes

कलाम साहब कहते हैं कि!
अपनी सफलता के बाद आप
आराम ना करें क्योंकि
दूसरी में अगर आप असफल हो गए तो
लोग कहेंगे कि पहली सफलता
आपको भाग्य से मिली थी।
~ डॉ० कलाम साहब
-- 🅚🅐🅛🅐🅜 ❤ 🅠🅤🅞🅣🅔🅢 --

Positive apj abdul kalam quotes

कलाम साहब युवा वर्ग को!
प्रेरित करते हुए कहते हैं कि
आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते
लेकिन अपनी बुरी आदतें अवश्य छोड़ सकते हैं।
और निश्चित रूप से आपकी अच्छी आदतें
आपका भविष्य बदल देगी।
~ डॉ० कलाम साहब
-- 🅚🅐🅛🅐🅜 ❤ 🅠🅤🅞🅣🅔🅢 --

Thoughts of apj abdul kalam in hindi

जीवन एक कठिन खेल है!
पर इसे हम अपने सूझबूझ, धैर्य
और कठिन परिश्रम से जीत सकते हैं।
~ डॉ० कलाम साहब
-- 🅚🅐🅛🅐🅜 ❤ 🅠🅤🅞🅣🅔🅢 --

Thoughts of apj abdul kalam

जिस दिन आपका हस्ताक्षर,
ऑटोग्राफ में बदल जाये!
उस दिन मान लीजिए कि,
आप सफल हो गए।
~ डॉ० कलाम साहब
-- 🅚🅐🅛🅐🅜 ❤ 🅠🅤🅞🅣🅔🅢 --

Dr apj abdul kalam positive quotes

कलाम साहब कहते हैं कि!
आपको सफल होने के लिए
खुद से वादा
मेहनत ज्यादा
और मजबूत इरादा
का होना बेहद जरुरी है।
~ डॉ० कलाम साहब
-- 🅚🅐🅛🅐🅜 ❤ 🅠🅤🅞🅣🅔🅢 --

-----------------------------------------------------------

--: निष्कर्ष :--

डॉ० ए० पी० जे० अब्दुल कलाम प्रेरणा की साक्षात मूर्ति थे। वे एक ऐसे महान शख्सियत थे, जिन्हें लोग देखकर भी प्रेरणा पाते थे। वे अपने देश और देश के लोगों से बहुत प्यार करते थे। लोग उन्हें प्यार से जनता का राष्ट्रपति कहते थे। कलाम साहब को देश के छात्रों से बड़ा लगाव था। वे चाहते थे की बच्चे बड़ा होकर महान बने और देश की सेवा करे। कलाम साहब के जन्मदिन को छात्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Other