Type Here to Get Search Results !

Header

15+ Best Gulzar Shayari in Hindi 2023 | गुलजार साहब की चुनिंदा शायरी

दोस्तों !

यह किसी से छुपा नहीं है की गुलजार साहब एक महान रचनाकार - लेखक हैं।  उनके द्वारा लिखी हुई यह एक शायरी, कविता, रचना और गजल सीधे दिल तक दस्तक देती है।  गुलजार साहब ने अपने रचनाओं, कविताओं और शायरियों के जरिये एक पूरी दुनियां में एक अमिट छाप छोड़ी है। यहाँ पर उनके द्वारा लिखी हुई कुछ चुनिंदा शायरी -कोट्स Gulzar Shayari In Hindi प्रस्तुत है.

Heart Touching Gulzar Shayari | गुलजार साहब की दिल छू लेने वाली शायरी

Gulzar-Ki-Shayari


दोस्तों ! गुलजार साहब ने जिस भी कविता, शायरी या गजल को रचा है, उसे लोगों ने काफी प्यार दिया है।  इस लेख में मैंने उनके द्वारा लिखी हुई कुछ शायरियों को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयास किया हूँ।  आशा करता हूँ आपको सभी शायरियां अच्छी लगेगी।  अगर आपको यहाँ पर प्रस्तुत शायरियां अच्छी लगती है तो शायरी पसंद करने वाले लोगों तक यह लेख अवश्य शेयर करें.

Best-Life-Gulzar-Shayari

जीवन की किताब 📓 में बेशक नया पन्ना जोड़िए। 

लेकिन पहले बिखरे 📜 पन्नों को प्यार से चिपकाएं।।

-----🅖🅤🅛🅩🅐🅡-----

Best-Life-Shayari-By-Gulzar

ना राज है जिंदगी और ना हीं नाराज है जिंदगी। 

बस जो भी है यारों , वो आज है जिंदगी ।।

-----🅖🅤🅛🅩🅐🅡-----

Best-Gulzar-Shayari-Hindi

माना की जीवन में बहुत 💔दर्द है। 

लेकिन मुस्कराने 😎 में क्या हर्ज है।। 

-----🅖🅤🅛🅩🅐🅡-----

Best-Gulzar-Shayari

हम पातें तो बहुत कुछ हैं, अपनी जिंदगीं में। 

पर गिनती उसी की करते हैं ,

जो हासिल ना  हो ।।

-----🅖🅤🅛🅩🅐🅡-----

Best-Shayari-By-Gulzar

लाइफ में सारा झगड़ा ही ख्वाहिश का है। 

ना ही किसी को गम चाहिए और ना कम।। 

-----🅖🅤🅛🅩🅐🅡-----

Gulzar-Ki-Shayari-Hindi

कभी तानो में कटेगी , कभी तारीफों में कटेगी। 

ये जीवन है दोस्तों , यह पल-पल घटेगी।। 

-----🅖🅤🅛🅩🅐🅡-----

Gulzar-Ki-Shayari-In-Hindi

मैं सिगरेट नहीं पीता ,

पर हर एक से पूछ लेता हूँ। 

माचिस है क्या ?

क्योंकि बहुत कुछ है मेरे पास ,

जिसे मैं जला देना चाहता हूँ।।

-----🅖🅤🅛🅩🅐🅡-----

Gulzar-Shayari

आहिस्ता-आहिस्ता ये वक्त गुजरता गया। 

लगी चोट पर चोट पर मैं संभलता गया।।

-----🅖🅤🅛🅩🅐🅡-----

शीशे में चाँद था और शीशे के ऊपर था काई। 

साथ में हम थे और मेरे तन्हाई।। 

-----🅖🅤🅛🅩🅐🅡-----

Gulzar-True-Words

कुत्ता पालो , बिल्ली पालो। 

लेकिन वहम मत पालो की ,

तुम्हारे वगैर कोई रह नहीं सकता।।

-----🅖🅤🅛🅩🅐🅡-----

Heart-Touching-Gulzar-Shayari

गुलजार कहते हैं कि 

बोली इंसान के बारें में , 

बहस ज्ञान के बारें में , 

घमंड पैसे के बारें में और 

संस्कार परवरिश के बारें में बताता है। 

-----🅖🅤🅛🅩🅐🅡-----

Hindi-Best-Gulzar-Shayari

गुनाह तो हो गया है यारों ,

अब सजा 💔 काट रहे हैं।

इश्क में मिले गम को हम ,

अल्फाजों में बाँट रहे हैं।।

-----🅖🅤🅛🅩🅐🅡-----

Life-Gulzar-Shayari

बार-बार मै रफ्फू करा हूँ , जीवन की जेब को। 

फिर भी निकल गया है , खुशी के कुछ लम्हें।।

-----🅖🅤🅛🅩🅐🅡-----

Life-Shayari-By-Gulzar

उड़ जायेंगें तस्वीर से रंगों की तरह। 

टहनी पर बैठे परिंदों 🐥 की तरह।।

-----🅖🅤🅛🅩🅐🅡-----

 

Shayari-By-Gulzar

खटखटाते रहे मन का दरवाजा। 

मुलाकात ना सही ,

आहट तो आती रहने चाहिए।। 

-----🅖🅤🅛🅩🅐🅡-----

True-Word-By-Gulzar

गुलजार व्यंग्य करते हुए लिखते हैं की ,

आजकल सांप बेरोजगार है , 

क्योंकि अब आदमी एक दूसरे को काटने है। 

और कुत्ते की तरह इंसान भी तलवे चाटने लगे हैं अपने स्वार्थ के लिए।

-----🅖🅤🅛🅩🅐🅡-----

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Other