Type Here to Get Search Results !

Header

10+ Best Self Love Quotes In Hindi 2023

Self Love का मतलब आईने के सामने खड़े होकर सजाते संवारते रहना नहीं, बल्कि खुद की उन्नति करने से हैSelf Love का मतलब खुद से खुद की केयर करना होता है सेल्फ लव का अर्थ है खुद की उन्नति करना, खुद को बुरे कामों और गलत संगति से बचाना है सेल्फ लव का मतलब खुद को बेहतरीन बनाने से है सभी लोग चाहते हैं कि उसे समाज में और लोगों में रिस्पेक्ट मिले और अच्छा नाम कमाएं लेकिन यह सब सिर्फ वही इंसान पाता है, जो कामयाब हो और बेहतर हो। कामयाबी और बेहतरी हासिल करने के लिए पहले खुद पर फोकस करना बहुत जरूरी होता है। अगर हम अपने आप पर फोकस करेंगे तो जल्द ही एक बेहतर और कामयाब इंसान बन जाएंगे। एक सफल इंसान समाज और समाज के लोगों को कुछ ना कुछ जरूर देता है जैसे प्रेरणा हो, कुछ सुधार हो। हम लोगों को वही दे सकते हैं, जो हमारे पास होगा अगर खुद के पास ही नहीं होगा तो लोगों को क्या देंगे। इसीलिए पहले खुद सफल बनो, तभी हम समाज में एक बेहतर इंसान के रूप में छाप छोड़ सकते हैंआप बड़े-बड़े सेलिब्रिटी और एक्टर को ही देख लीजिए वह अपने आप पर कितनी मेहनत करता है, खुद की कितनी देखभाल करता है तब वह जाकर एक आकर्षक लुक का बॉडी बना पाता है। उसके एक-एक डायलॉग और सीन के लोग दीवाने हो जाते हैं। कुल मिलाकर बात यही कहना है कि आपको चाहे किसी भी फील्ड में सफलता पाना हो पहले आपको खुद से प्यार करना ही पड़ेगा

Self Love Quotes In Hindi For Girls

सेल्फ लव यानि खुद से प्यार। खुद से प्यार कीजिए और एक सफल और बेहतरीन इंसान बनिए। यही सब बातों को ध्यान में रखते हुए आज के पोस्ट में प्रस्तुत है बेहतरीन self love quotes in hindi।

SELF-LOVE

दुनिया को छोड़िये, 

सबसे पहले आप उस इंसान 👩को खुश रखें। 

 जिसे आप रोज आईने💓 में देखते है।।

----------------------------------------


SELF-LOVE-HINDI

अगर खुद से प्यार 💓 नहीं करोगे। 
तो औरो 👩 को क्या  करोगे।।

----------------------------------------

Self-Love-In-Hindi


जिंदगी की भागदौड़ में
थोड़ा वक्त खुद 👩 के लिए भी
निकालिये क्योंकि आपकी
पहली जरुरत आप खुद हैं
----------------------------------------

Self-Love-Positive-Quotes


  दुसरो पर जल्दी विश्वाश न करें ,
और खुद 💛 परआँख मूंदकर करें।
क्योंकि आप वह ☝ इंसान हैं ,
जो खुद को कभी धोखा नहीं देंगे।।
----------------------------------------

Self-Love-Positive-Quotes-Hindi


आप लोगों के लिए अच्छे तभी तक हैं,
जब तक उसके काम के हैं।
----------------------------------------


Self-Love-Quotes


जब तक आप खुद को महत्त्व नहीं देंगे।
तबतक लोग भी आपको महत्त्व नहीं देंगे
----------------------------------------

Self-Love-Quotes-In-Hindi

खुद से बड़ा कोई हमसफर नहीं होता।
----------------------------------------

Self-Love-Words

कभी भी भूलकर भी अपने ,
बारें में बुरा ना सोचें।
क्योंकि जैसा आप सोचते हैं ,
वैसा आप बन जाते हैं
----------------------------------------

Self-Loving-Quotes


जब तक आप की नहीं सुनेगें ।
दुनियां भी आपकी नहीं सुनेगी
----------------------------------------

Self-Loving-Quotes-Hindi

अगर आपको सच में खुद से 💓 प्यार है ,
तो को खुद को हमेशा बुरे कामों और
बुरी संगति से बचाकर रखिये।
----------------------------------------

Self-Loving-Quotes-In-Hindi

खुद को सस्ता मत बनाइये ,
क्योंकि लोग सस्ती चीजों पर
जल्दी विश्वाश नहीं करते।
----------------------------------------

Self-Positive-Quotes


जमाने केअनुसार अपने 
आप को अपडेट करते रहिये । 
नहीं तो लाइफ में ,
काफी पीछे रह जायेंगें।। 
----------------------------------------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Other