Type Here to Get Search Results !

Header

Latest Husband Romantic Shayari in Hindi For Love 2023

आज के नए युग में लोगों को रोमांटिक शायरियां काफी पसंद आती है। खासतौर पर वैसे लोगों को तो रोमांटिक शायरियां बेहद पसंद होता है, जिसे किसी के साथ रिलेशनशिप में होते है। आज के इस पोस्ट में हम पति-पत्नी और GF-BF के आधार शायरी को पोस्ट कर रहे हैं । चाहे नए कपल हो या कुंवारे लोग हो सभी को रोमांटिक शायरियां पहली पसंद होती है। अपने पार्टनर को व्हाट्सअप या अन्य सोशल मीडिया के जरिये रोमांटिक शायरियां भेज कर अपने प्यार को जाहिर करना या रोमांटिक होने का अहसास कराना जैसे कार्य उनका प्रतिदिन का कार्य हो जाता है।

Best Couple Shayari In Hindi

आज के इस पोस्ट में आपके लिए प्रस्तुत हिंदी के कुछ बेहतरीन शायरियां , जिसे आप अपने लोगों के साथ व्हाट्सअप, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है।

romantic-love-shayari-in-hindi

कशिश क्या होती है मोहब्बत की ,

कोई किसी को कैसे समझाएं

यह तो भला वह राज है ,

जो इश्क 💓 करे वही समझ पाए।

------------------------------------------

romantic-love-shayari-hindi

अगर मेरी चाहतों के मुताबिक जमाने की एक बात होती

तो बस मेरे संग 💓तुम होती और सारी रात बरसात होती।

------------------------------------------

romance-love-shayari-in-hindi

वक्त मिले तो मेरे घर,

तक चले आना कभी

तेरी खुशबू के मोहताज ,

मेरे गुलदस्ते 🌹आज भी हैं।

------------------------------------------

romance-shayari

नजरों से दूर सही दिल 🌜 के पास है तू

मेरी बिखरी हुई जिंदगानी में जीने की आस है तू।

------------------------------------------

romance-shayari-hindi

तुम्हारी दुनिया में हमारी ,

कीमत हो या ना हो

पर हमने अपनी दुनिया में ,

तुम्हें खुदा का 🌜 दर्जा दे रखा है।

------------------------------------------

romance-shayari-in-hindi

हकीकत ना सही तुम ,

ख्वाब की तरह मिला करो

भटके हुए मुसाफिर को ,

चांदनी रात ★ की तरह मिला करो।

------------------------------------------

romantic-shayari-hindi

लफ्ज थे कुछ अधूरे से नींद भी तो अधूरी थी

याद तुम यूं ही आ गए फिर रात 🌜 कहां पूरी थी।

------------------------------------------

romantic-shayari-in-hindi

तेरी हर एक स्माइल पर फिदा है हम तो ,

यकीन ना आए तो आईने में मुस्कुरा कर देख लो।

------------------------------------------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Other